आईपीएल 2021 का दूसरा सत्र संयुक्त राज्य अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगा. इसमें भाग लेने सभी टीमें और उनके खिलाड़ी दुबई पहुँच चुके हैं और क्वॉरन्टीन का समय काट कर अभ्यास में जुट गए हैं. आरसीबी के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल भी दुबई पहुँच चुके हैं और आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए बेहद उत्साही हैं. आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडीयो में चहल ने कहा है कि, “ बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है, हमने जैसा गेंदबाजी किया है उससे हम खुश हैं, हम पॉइंट्सटेबल में एक अच्छे पोजीशन पर हैं और हमारे पास पॉइंट्सटेबल के टॉप पर पहुँचने का यह एक बेहद अच्छा मौका है.” बता दें कि अभी आरसीबी की टीम पॉइंट्सटेबल में तीसरे स्थान पर है और आईपीएल 2021 के पहले सत्र में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. 

कोविड के कारण बीच में ही आईपीएल को बीच में रोकना पड़ा था 

आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बीच में रोकना पड़ा था. उसके बाद बीसीसीआई ने ऐलान किया था कि कोरोना संक्रमण काम होते ही आईपीएल के बाकी बच्चे सत्र को पूरा किया जाएगा. हालांकि भारत में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए यह आयोजन यूएई में किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से टेस्ट सीरीज खेलकर दुबई पहुंचे हैं जहां पर उन्हें नियमतः छह दिनों के क्वॉरन्टीन में रहने के बाद अपने-अपने फ्रेंचाईजी के साथ शामिल किया गया. 

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क