देवघर(DEOGHAR)-झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस आज हवाई मार्ग के जरिये देवघर पहुंचे. देवघर पहुंचने के बाद देवघर डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर देवघर एयरपोर्ट में ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. जिसके बाद सड़क मार्ग से राज्यपाल देवघर एम्स पहुंचे. जहां ओपीडी का निरीक्षण कर एम्स डायरेक्टर को उचित दिशा निर्देश दिए, ओपीडी के निरीक्षण के बाद एम्स परिसर में टाइप 2 और टाइप 3 के बिल्डिंग का फीता काट कर उद्धघटन किया.
सुरक्षा व्यवस्था का खास इंतज़ाम
उसके बाद राज्यपाल जसीडीह क्षेत्र पीटीआई सेंटर में चल रहे एम्स कॉलेज पहुंचे और वहां पर भी एक कार्यक्रम में शिरकत किया. बता दें कि बिरसा कुंडा एयरपोर्ट से लेकर देवीपुर एम्स और जसीडीह पीटीआई सेंटर सहित सभी चौक चौराहों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए इतजाम किया गया था.
रिपोर्ट:उपेंद्र कुमार, देवघर
Recent Comments