रांची (RANCHI )राजद नेता तेजस्वी यादव का दो दिवसीय झारखण्ड दौरा रखा गया है.18 और 19 सितम्बर को तेजस्वी यादव रांची में पार्टी के तरफ से आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस सम्मेलन में 10 लाख लोगो को पार्टी सदस्यता अभियान का भी लक्ष्य रखा है.राजद पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी अब अपनी सक्रियता को बढ़ाने के कवायद में लग गयी है.पिछले विधानसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुसार नहीं हो पाया था.बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में राजद ने 7 सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारी थी. जिसमें एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.सत्यानंद भोक्ता चतरा विधानसभा से जीतकर झारखण्ड कैबिनेट में श्रम मंत्री के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.
सीएम हेमंत के बयान पर तेजस्वी की क्या होगी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि झारखंड में इन दिनों सियासी हलचल भी तेज हो गयी है. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने एक अख़बार को इंटरव्यू देते समय भोजपुरी और मगही भाषा पर बयान दी थी.इस बयान के बाद गठबंधन की सरकार में प्रदेश राजद में भी विरोधाभास शुरू हो चूका है.ऐसे में भोजपुरी भाषी तेजस्वी यादव क्या कुछ कहेंगे देखने वाली बात होगी. बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित विपक्ष ने भी सीएम के बयान की निंदा की है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
Recent Comments