जामताड़ा(JAMTARA)-होमगार्ड कार्यालय पर दुमका एसीबी की टीम ने छापेमारी की. जहां मुंशी मनोज कुमार पांडे को ₹3000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा. इस संबंध में एसीबी डीएसपी दुमका फिलहाल कुछ बताने से कतरा रहे है. यहां तैनात होमगार्ड जवानों को ड्यूटी पाने के लिए एक निश्चित रकम देना होता था. ड्यूटी करने के बाद मानदेय निकासी के लिए भी जवानों को चढ़ावा देना पड़ रहा था. इस बात की शिकायत लगातार दुमका एसीबी को मिल रही थी. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होमगार्ड कार्यालय में छापेमारी की .
होमगार्ड कार्यालय में मचा हड़कंप
रंगे हाथ पकड़े जाने पर पहले एसीबी टीम से मनोज कुमार पांडे उलझ गए. जिसके बाद एसीबी की टीम ने बल प्रयोग करते हुए कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई से जामताड़ा होमगार्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. वही बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों को राहत मिलने की भी संभावना है. बहरहाल मनोज को एसीबी आपने साथ दुमका ले गई है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुंशी मनोज पांडे को कोर्ट में पेश किया जाएग.
रिपोर्ट:आ.पी.सिंह ,दुमका
Recent Comments