देवघर(DEOGHAR)- अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रमेश बैस देवघर पहुंचे. हवाई मार्ग से पहुँचे देवघर एयरपोर्ट पर देवघर के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय सिंह सहित  जिला के अन्य आला अधिकारियों और देवघर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

एम्स की है अपनी विश्वसनीयता,जो दिलाता है इसे एक अलग पहचान

राज्यपाल एयरपोर्ट से सीधे देवीपुर में निर्माणाधीन देवघर एम्स परिसर पहुंचे. यहाँ उन्होंने टाइप 2 और टाइप 3 भवन का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने एम्स में संचालित हो रहे ओपीडी सेवा का भी निरीक्षण किया. उसके बाद वे सीधा पीटीआई गए. जहाँ आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण में राज्यपाल ने एम्स प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एम्स की अपनी विश्वसनीयता है जो इस संस्था को बाकी चिकित्सीय संस्थानों से अलग पहचान देता है. महामहिम ने देवघर एम्स के द्वितीय वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा को लोगों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से देश के अलग-अलग जगहों पर एम्स का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी देन है. राज्यपाल ने कहा कि विदेशों में भी भारतीय डॉक्टर्स पर वहां के स्थानीय डॉक्टर्स की तुलना में अधिक भरोसा किया जाता है.

रिपोर्ट:रितु राज सिंहा,देवघर