गिरिडीह(GIRIDIH) की डुमरी पुलिस ने डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग के जामतारा वेरियर के पास से कार में लोड 102 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही मौके से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर,गांजा तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले कार को भी जप्त कर लिया है. बता दें कि गांजे को ओडिसा के सम्बलपुर से बिहार के पूर्णिया ले जा रहे थे तस्कर. गिरिडीह पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि पुलिस को गांजा तस्करों द्वारा लगातार चकमा दिया जा रहा था, लेकिन इस बार गांजा तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा.

लाखों के गांजा की बरामद

इस सम्बन्ध में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने डुमरी थाने में प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी कि डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा चेकनाका में सुबह पुलिस ने एक कार से 103 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों का हिरासत में लिया है. जिसके हाद पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों ओड़िसा के संबलपुर से बिहार के पूर्णिया गांजा का खेप लेकर जा रहे थे. पुलिस द्वारा बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख 24 हज़ार रुपैये बताया जा रहा है.  

गुप्त सूचना के आधार पर किया गया वाहन जांच

बता दें कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार द्वारा गांजा को उक्त पथ से बिहार ले जाया जा रहा है. जिसके आधार पर डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग पर गहन वाहन जांच शुरू किया किया. जिस दौरान तस्करों की कार को रोक कर चेक किया गया जिसमें कार की डिक्की से 3 बोरे में करीब 102  किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही कार के चालक मेराज आलम और सहयोगी इश्तिखार आलम को भी मौके से गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्ट:दिनेश कुमार,गिरिडीह