धनबाद(DHANBAD ) जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के पाथरबंगला में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है.जिसमें कई लोग घायल हुए  हैं.गणेश प्रतिमा की विसर्जन के दौरान विवाद बढ़ जाने से मारपीट की घटना घटी है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई है.पाथरबंगला के पानी टंकी में गणेश पूजा के अवसर पर प्रतिमा बैठाई गई थी. कंचन सिंह चंदन सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था.पाथरबंगला स्थित सरकारी स्कूल के ग्राउंड में डीजे के धुन पर सभी नाच रहे थे.इस दौरान कुछ युवक लाठी डंडे के साथ पहुंचे और मूर्ति विसर्जन करने वालों के साथ मारपीट करने लगे.इसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई.मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों की मौके पर पहुंचे अन्य युवकों के द्वारा जमकर धुनाई की गई.जिसमे कई लोग घायल हुए हैं. विक्रम ,आनंद, और रवि समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

मामले की जाँच में जुटी पुलिस 

कंचन और चंदन सिंह के अनुसार  यादव पट्टी के रहने वाले श्याम यादव और उसके साथ आये युवकों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.कंचन सिंह के अनुसार गणेश पूजा के दौरान विक्रम सिंह का मोबाईल चोरी हुआ था.विक्रम सिंह भी गणेश पूजा में शामिल हुआ था. विक्रम ने मोबाइल चोरी करने का आरोप यादव पट्टी के रहनेवाले के ऊपर लगाया था.इस बात को लेकर पूजा के दौरान भी विवाद हुई थी.कंचन और चंदन सिंह ने मामले की लिखित शिकायत जोड़ापोखर थाना में की है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह  (धनबाद ब्यूरो )