धनबाद(Dhanbad) निरसा के पंचेत कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले निरसा विधानसभा के कलियासोल प्रखंड के बेनागोड़िया फुटबॉल मैदान में बुधवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया.कलियासोल प्रखंड के बेनागोड़िया बड़बाड़ी,लेदाहरिया, पतलाबाड़ी, लखीपुर,सावलापुर,दहीबाड़ी के अलावा विभिन्न गांवों से कुल 51 करम दलों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
भाइयों की दीर्घायु के लिए मनाया जाता है कर्म पर्व
अलग अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं व युवतियों ने आदिवासी धुन पर जावा गीत प्रस्तुत कर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.मोर्चा की ओर से सभी जावा नृत्य दलों को पुरस्कृत किया गया.मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता सोमनाथ महतो ने कहा कि यह पर्व बहनों के द्वारा भाइयों के दीर्घायु के लिये किया जाता है.जिसे प्रत्येक वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.अपनी संस्कृति है की धरोहर को जीवित रखा जा सके.इसी उद्देश्य से करम पर्व को मनाया जाता है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह (धनबाद ब्यूरो )
Recent Comments