रांची(RANCHI)- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत आजीविका उपलब्धता दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर और 25 लाख सखी दीदियों का बीमा आच्छादन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जहां मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना की लाभुकों से सीधा संवाद किया.बता दें कि अब तक सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं से 25 लाख आच्छादित लाभुक हो चुके है. मौके पर मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने लाभुकों को 10-10 हजार रुपये का सांकेतिक चेक लाभुक दीदीयों को सौंपा. साथ ही मुख्यमंत्री ने हड़िया/दारू बिक्री/निर्माण का कार्य छोड़ आजीविका के अन्य विकल्प का चयन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और साड़ी देकर सम्मानित किया.
सरकार का सशक्त हिस्सा बनेंगी महिलाएं
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से महिलाओं से संवाद के क्रम में कहा कि झारखण्ड की वीरांगनाओं फूलो झानो के नाम पर योजना की शुरूआत की गई थी,जिसका सार्थक परिणाम सामने आने लगा है. गरीबी और मजबूरी में हड़िया शराब निर्माण और बिक्री के कार्य से जुड़ी महिलाओं ने योजना का लाभ लिया और अपने आत्मविश्वास के बदौलत बदलाव की कहानी गढ़ने लगी है. ऐसे में अब महिलाएं सरकार का हिस्सा बन रही है. जो राज्य के विकास में भी साथ देने में समर्थ है. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज निर्माण में जितना जरूरी पुरुष की भागीदारी है उतनी ही महिलाओं की भी है.
सरकार बनेगा उत्पादों का ग्राहक
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आए. सरकार उनके साथ है. गाय पालन, मुर्गी पालन, खेती समेत अन्य व्यवसाय में उनका साथ देगी. अभी कुपोषण से मुक्ति दिलाने और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए स्कूली बच्चों को सप्ताह में छह दिन अंडा भोजन में देने का प्रावधान किया गया है. राज्य की मुर्गी पालन कर अंडा का उत्पादन करने वाली महिलाएं का राज्य सरकार सभी अंडा को क्रय करेंगी. साथ ही इस तरह अन्य उत्पाद जैसे सब्जी, अनाज और पत्ते की थाली का भी निर्माण करने की अपील की है.
महिलाओं का सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य
मौके पर मंत्री ग्रामीण विकास विभाग आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की कोशिश रही है कि महिलाओं का सशक्तिकरण कैसे किया जाए. इसके लिए फूलो झानो अभियान का शुभारंभ एक वर्ष पूर्व किया गया. इन्हें ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया. ताकि उन्हें सम्मानजनक आजीविका का साधन मिल सके. इस दिशा में सरकार गंभीर है. महिलाओं का सर्वांगीण विकास सरकार का लक्ष्य है. राज्य की सखी मंडल बेहतर कार्य कर रहीं हैं. संक्रमण काल में इनका कार्य सराहनीय रहा. जेएसएलपीएस से जोड़ कर इन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. 25 लाख लाभुकों को सरकार की विभिन्न बीमा से जोड़ा गया. 30 लाख लाभुको को जोडने के.लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है, जिसे जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा.
Recent Comments