बोकारो (BOKARO ) चास में ढाई करोड़ रुपए की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए सभी प्रक्रिया शुरू किया जा चुका है.नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने  द न्यूज़ पोस्ट को बताया कि बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.शवदाह गृह को सुविधाओं से लैस किया जायेगा. लोगों को किसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.

दूसरी लहर में दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था 

कोविड के दौरान शव को जलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.परेशानियों को देखने के  बाद निगम ने यह फैसला लिया है. निगम ने प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा है.इस महीने के अंत तक इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू किया जा सकता है.नगर आयुक्त  ने कहा कि कोविड के दौरान शव जलाने के लिए लकड़ियां कम पड़ गयी थी.जिसके कारण शव जलाने के लिए लोगो को कतार लगाना मुश्किल हो गया था. जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया था.निगम के अलावा बोकारो समेत कई जगहों के लोग इससे लाभान्वित होंगे. 

रिपोर्ट : चुमन कुमार (बोकारो )