दुमका(DUMKA ) कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है.इसमें सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की संभावना है.इसके मद्देनजर उपराजधानी दुमका में स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी तैयारी की गई है.फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिल्ड्रन वार्ड बनाया गया है. वार्ड को रंग रोगन के साथ ही आकर्षक चित्र उकेरे गए हैं . वर्णमाला भी लिखा गया है.भर्ती होने वाले बच्चों को एक बेहतर माहौल में इलाज किया जा सके.
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर 30 सितम्बर को हो रहे हैं सेवानिवृत
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी है. अस्पताल में एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर है जो 30 सिंतबर को सेवानिवृत हो रहे है,6 पद स्वीकृत है. इस स्थिति में यह समझा जा सकता है कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन कितनी गंभीर है.सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए.
रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका )
Recent Comments