विराट कोहली के T-20 से कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद से ही भारतीय टीम के नए कप्तान की चर्चा तेज हो गई है. रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत इस रेस में सबसे आगे चल रहे है. आईपीएल मे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा को काफी पसंद किया जाता है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियन ने पाँच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इसलिए रोहित शर्मा को उनके आईपीएल रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए कप्तानी सौंपी जा सकती है. कप्तानी की रेस में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं. लोकेश राहुल आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब की कप्तानी करते हैं, वहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. अगर बीसीसीआई लंबे समय के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान के रूप मे देखना चाहती है तो भारतीय टीम का नया कप्तान लोकेश राहुल या ऋषभ पंत में से कोई हो सकता है, क्योंकि दोनों  ही युवा हैं और लंबे समय तक खेल सकते हैं. छोटे फॉर्मैट के इस खेल में नौजवान जोश से परिपूर्ण कप्तान की आवश्यकता है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी फिट भी बैठते हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो कप्तानी में उनका रिकार्ड शानदार रहा है, लेकिन उम्र की बात करें तो उनकी उम्र 34 वर्ष, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 साल तक ही खेल पाएंगे. कुछ वक्त के लिए उन्हें कप्तानी थमाई जा सकती है पर लंबे समय के लिए उनसे कप्तानी की उम्मीद नहीं की जा सकती है. 

बीते दिन विराट कोहली ने T-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था 

बीते दिन विराट कोहली ने सभी को चौंकाते हुए अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी और बताया कि अक्टूबर में होने वाले T-20 विश्वकप के बाद वो भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. आगे वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देना चाहते हैं.

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क