शाहरुख खान जल्द ही साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ काम करते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म यूनिट की गाड़ियों को पार्क करने के लिए पुणे के संत तुकाराम नगर मेट्रो स्टेशन को अर्जी भेजी गई थी, जिसके बाद से इस फिल्म के टाइटल को लेकर अफवाहे उड़ने लगी है. ऐसी अफवाह है कि इस फिल्म का नाम ‘लायन’ रखा गया है. शाहरुख खान ने हाल ही में साउथ सिनेमा की अभिनेत्री नयनतारा और प्रियामणी के साथ पुणे के इसी लोकैशन पर शूट किया है. इसी शूट से प्रभावित होकर एटली ने इस फिल्म का नाम लायन रखा है. मेट्रो स्टेशन को भेजी गई अर्जी में पूरी फिल्म यूनिट के लिए एक फूड स्टेशन और कास्टूम काउन्टर खोलने के लिए भी अनुमति मांगी है. 

काफी दिनों से शाहरुख की फिल्म का फैंस कर रहे हैं इंतजार 

शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी उसके बाद तकरीबन ढाई सालों से उनकी कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई है. उनकी आने वाली अगली फिल्म पठान है जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है. उसके बाद वो एटली की फिल्म में नजर आएंगे. जिसका नाम लायन बताया जा रहा है. 

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क