अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म अपहरण का भोजपुरी रीमेक बनने जा रहा है. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्देशक और निर्माता अजय श्रीवास्तव इस फिल्म को बनाएंगे. इस फिल्म के लीड रोल में भोजपुरी एक्टर यश कुमार नजर आएंगे. यश कुमार और अजय श्रीवास्तव इससे पहले की फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. जिसमें 'परवरिश', 'दामाद जी किराए पर हैं', 'घर वाली बाहर वाली 2' और 'कहानी' जैसी फिल्में शामिल हैं. अपहरण का निर्माण अजय श्रीवास्तव के प्रोडक्शन के तले होगा.
अजय देवगन की अपहरण को दर्शकों द्वारा आज भी किया जाता है पसंद
अजय देवगन की फिल्म अपहरण को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा आज भी पसंद किया जाता हैं. इस फिल्म मे अजय पुलिस में शामिल होना चाहते थे लेकिन भ्रष्टाचार के चलते नहीं हो पाते है, बाद मे वे लोगों के अपहरण करने लग जाते हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments