गुमला(GUMLA ) जिला में कई गांव आज भी ऐसा है जहां ना तो बिजली है ना पानी शिक्षा व स्वास्थ की व्यवस्था है.प्रखण्ड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बसा उमड़ा पँचायत के बूढा बैसा गांव आज भी सड़क,बिजली ,पानी, आवास,जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहा है.बूढा बैसा में बसे लोग आज भी मूलभूत सुविधाओ के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.विकास के नाम पर एक भी सरकारी योजना नहीं पहुंची वन्य विभाग की ओर से एक सोलर लाइट लगाया गया था.
आज भी नहीं बदली गांव की तस्वीर
श्रमदान कर सभी ग्रामीण सड़क को मरम्मत करते हैं.लेकिन बरसात में बारिश की वजह से सड़क बह जाती है.गांव की सुध लेने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं गए हैं.गांव में विकास के नाम पर बिजली के तार भी नहीं पहुँचा है.जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लम्बे समय से काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता भी गांव की इस बदहाली को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं.देश की आजादी के साथ ही झारखंड निर्माण का लम्बा समय बीतने के बाद भी गांव की तस्वीर नही बदली.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह (गुमला )
Recent Comments