दुमका(DUMKA) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दुमका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया.शहर के धर्म स्थान मंदिर में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी शरीक हुई. इस मौके पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है वह हमारे देश के प्रधानमंत्री को दीर्घायु बनाएं ताकि उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बन सके .

 पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रहेगा. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को केंद्रित कर कई योजनाएं चलाई गई.महिलाओं के नाम पर आवास आवंटित हो या फिर उज्जवला योजना या फिर शौचालय निर्माण.नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं के मान सम्मान का ख्याल रखा.उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रहेगा.

रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका)