सरायकेला -  बीते गुरुवार शाम में सरायकेला थाना के पम्परा गांव में डायन बिसाही के नाम पर 65 वर्षीय गेलही देवी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में   पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारा गोपाल गोडसेरा को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बहुत पहले गेलही देवी उसके ही जमीन में उसे घर बनाने नहीं दी थी,  इसलिए  उसने हत्या कर दी. छापामारी टीम में थाना प्रभारी मनोहर कुमार, एस आई आलोक रंजन चौधरी, एस आई अंकित कुमार अंजन एवं सशस्त्र बल की भूमिका सराहनीय रहा . पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि  65 वर्षीय गेलही देवी कल शाम जब धान के खेत से काम कर लौट रही थी तभी मौका देख  खेत में ही अभियुक्त गोपाल गोडसेरा ने कुल्हारी से लगातार वार कर उसकी हत्या कर  मौके से फरार हो गया .  घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा दिया था , पुलिस ने जब आसपास के लोगों से   पूछताछ किया  तो आरोपी  गोपाल की संलिप्तता सामने आयी उसके बाद छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपाल गोडसेरा को गिरफ्तार कर लिया गया।