सरायकेला ( SARAIKELA) -  भाजपा के कोल्हान प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा कि देश की एकता अखंडता और समृद्धि के लिए हमारे देश के जवान व अन्नदाता किसान की भूमिका सबसे अहम है. ऐसे में देश को विकास व सम्मान की दृष्टि से देश का नाम ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर किसानों व जवानों को सम्मान देकर देश की एकता अखंडता व समृद्धि की कामना की गई है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर किसानों व जवानों को सम्मान देकर अभियान की शुरुआत की गई है. 17 सितंबर लेकर 7 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत भाजपा घर घर जाएगी और हाशिए में खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी. पीएम मोदी के 71 वें जन्मदिवस के मौके पर सरायकेला जिला के भाजपा कार्यालय में किसान जवान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर भाजपा के कोल्हान प्रभारी जेबी तुबिद के आलावा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा एससी एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक समेत कई भाजपा नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. देश के किसान और जवान के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों भूतपूर्व सैनिक तथा किसान मौजूद थे. इस दौरान जिले के किसानों तथा भूतपूर्व सैनिकों को सॉल, गुलदस्ता व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने किसानों व जवानों के कर्तव्य गाथा को खूब बखान करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.