रांची ( RANCHI) -भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव इन दिनों बनारस में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का नाम ‘राजा डोली लेके आजा’ रखा गया है. जिसमें दिनेश लाल यादव के अलावा आम्रपाली दुबे और श्रुति राव लीड रोल में नजर आएंगी. बनारस में 15 दिनों की शूटिंग के दौरान फिल्म के स्टार-कास्ट को शहर के विभिन्न स्थानों पर शूट करते हुए देखा गया. 

कोविड के बाद पहली बार शूट करने निकले हैं बाहर 

बहुत दिनों के बाद बाहर शूटिंग करने निकले दिनेश लाल यादव कहते है कि, “कोरोना वायरस की दूसरी लहर के पहले हम सभी बाहर ही शूट कर रहे थे पर वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सारी चीजें रुक सी गई. मैं भी इस वायरस की चपेट में आ गया था. पर अब चीजें थोड़ी खुलने लगी है इसलिए हम भी अब सेट पर लौट आए हैं. हमने पूरी सतर्कता बरती है और पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम शूटिंग कर रहे हैं.” वो आगे बनारस के बारे मे कहते है कि बनारस शहर मुझे बहुत कुछ सिखाता है, जैसे जीवन के किसी भी स्थिति में खुश रहना. आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत खुश रहने की ही है. 

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क