गुमला(GUMLA ) मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न इलाकों में पहनी जाने वाले परिधान का सेल लगा है.आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा इसका आयोजन लाभ के उद्देश्य से नहीं बल्कि यहाँ के लोग को अन्य स्थानों की ड्रेस मिल सकें. रौनियार धर्मशाला में आयोजित इस मेले में काफी संख्या में महिलायें पहुंचकर दूसरे इलाको में चर्चित ड्रेस व गहनों को खरीदारी कर रही हैं.आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके के लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
गुमला में इस तरह का आयोजन का पहल सराहनीय
मेले में देश के कई राज्य के लोग अपने इलाके के चर्चित ड्रेस को लेकर आते है.देश के विभिन्न हिस्सों में पहने जाने वाले कपड़े गुमला के लोगो को भी एक स्थान पर मिल सके.जिसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. वहीं कार्यक्रम में विशेष रूप से आये पुलिस विभाग के सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने कहा कि गुमला जैसे पिछड़े इलाके में इस तरह का आयोजन वास्तव में सराहनीय है.गुमला जैसे पिछड़े इलाके में बहुत कुछ खास नहीं होने के कारण कई बार महिलाएं चाह कर भी अपने लिए कुछ खास श्रृंगार के सामानों की खरीदारी नहीं कर पाती है.जिला की प्रेरणा शाखा की महिलाओं द्वारा इस तरह के मेले का आयोजन कर उन्हें खुश होने का एक बेहतर अवसर दिया जाता है जो काफी सराहनीय है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह (गुमला )
Recent Comments