भारत के सबसे सफल गेंदबाज और पूर्व कोच अनिल कुंबले को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है. मौजूदा कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर. श्रीधर का कार्यकाल अगले महीने से शुरू होने वाले T20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. जिसके बाद खबर आ रही है कि बीसीसीआई अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाने का पर विचार कर रही है. कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को T20 विश्व कप के लिए टीम का मेन्टर बनाया गया है.
पहले भी कुंबले रह चुके हैं भारतीय टीम के कोच
अनिल कुंबले चार साल पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. कुंबले का कोच बनना, विराट कोहली के लिए एक मुश्किल फैसला हो सकता है. क्योंकि विराट कोहली से खराब रिश्ते के कारण उन्होंने कोचिंग से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. T20 से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए एक नया कोच चाहती है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही बताया था कि उनके पास भारतीय टीम के लिए पूरा रोडमैप तैयार है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अनिल कुंबले को भारतीय टीम के कोच बनाने के हमेशा से ही पक्षधर रहे हैं.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments