देवघर (DEOGHAR ) - देश की आजादी में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले स्वतंत्रता सेनानी माणिक राय का पैतृक गांव तिलैया में निधन हो गया है.देवघर के पालाजोरी ब्लॉक अंतर्गत तिलैया गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी माणिक राय का110 वर्ष से अधिक उम्र में निधन हो गया है.आज़ादी की लड़ाई के दौरान माणिक राय अंग्रेजी शासन में तीन बार जेल गए थे.16 वर्ष में ही आजादी की लड़ाई में कूद जाने वाले माणिक राय देश के लिए तीन बार पटना देवघर और दुमका जेल गए थे.
निधन की खबर से संथाल में शोक की लहर
अपने पैतृक गांव पालाजोरी प्रखंड के तिलैया में माणिक राय ने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से गांव और इलाके में शोक की लहर फैल गई.अंग्रेजों के दांत खट्टे करने के लिए उन्होंने अपने अन्य आजादी के दीवानों के साथ मिलकर देवघर के सारठ थाना को जलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.
Recent Comments