देवघर (DEOGHAR )भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवम माध्यम उद्योग मंत्रालय और झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग द्वारा देवघर में अपशिष्ट काष्ठ शिल्प निर्माण उपकरण का सक्षम कारीगरों के बीच वितरण किया गया.देवघर के संग्रामलोढ़िया हाई स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में वेस्ट वुड क्राफ्ट के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षित कारीगरों को अपने पैरों पर खड़ा करने और बेकार पड़े लकड़ी से उपयोगी वस्तु बना कर अपनी आजीविका का जरिया बनाने के लिए प्रेरित किया गया.
हुनर के जरिये बनाएं अपनी अलग पहचान
मौके पर बोलते हुए सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग विभाग के झारखंड राज्य निदेशक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षित कारीगरों का उत्साहवर्धन करते हुए इस क्षेत्र में अपने हुनर के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने की अपील की.मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने ऐसे प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा बनाये जा रहे सामानों को देवघर मार्ट से जोड़ कर उन्हें उनके प्रोडक्ट की अच्छी कीमत दिलाने की बात कही.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे.
Recent Comments