सरायकेला(SARAIKELA ) करमा का त्योहार पूरे आस्था व धूमधाम से मनाया गया. जिले के विभिन्न गांव में पारंपरिक पूजा व नृत्य के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों के उत्साह देखते बन रहा था.खास तौर पर सरायकेला पुलिस लाइन में हर साल की तरह इस साल भी पूरे धूमधाम से करमा त्यौहार मनाया गया. बीती देर रात तक चले इस कार्यक्रम के दौरान पहले पारंपरिक पूजा की गई.पारंपरिक नृत्य के साथ यह त्यौहार मनाया गया.इस मौके पर जिले के एसपी आनंद प्रकाश समेत कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद होकर जवानों के साथ त्योहार मनाया.इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश पूरे उत्साह में दिखे और मांदर की थाप देते हुए खुद घंटो नृत्य करते हुए भी नजर आये.
रिपोर्ट : विकास कुमार (सरायकेला )
Recent Comments