गुमला(GUMLA ) झारखंड में करमा पूजा के दूसरे दिन बासी पर्व मनाने की परंपरा है इसके दौरान करमा पूजा के बाद करम पेड़ की डाली को लेकर पूजा करने वाले लोग सडकों पर निकलकर झूमते गाते हैं.इसी क्रम में आज करमा की डाली को लेकर निकले युवक युवती ने गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब के घर पर जाकर खुशियां बांटीं.इस दौरान एसपी भी पूरी विधि विधान से करमा की डाली की पूजा की. उसके बाद उन्होंने सभी लोगों को करम पूजा की बधाई दी.करमा का पर्व प्रकृति से जुड़ा पर्व है. जिसमें लोग एक दूसरे को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं.हम सभी को इस पर्व से बहुत कुछ सीखना चाहिए.
रिपोर्ट : सुशील कुमार (गुमला )
Recent Comments