चतरा ( CHATRA )एसपी राकेश रंजन की गुप्त सूचना के आधार पर अफीम तस्करों के विरूद्ध लावालौंग पुलिस को सफलता मिली है .अंतरराज्यीय पांच अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अफीम तस्करों में दो उत्तराखंड के, दो पलामू जिला के,एवं चतरा जिला से एक अफीम तस्कर हुआ है. गिरफ्तार,अफीम डोडा से लदा ट्रक को जब्त किया गया है.पुलिस ने 28 प्लास्टिक बोरा से पांच क्विंटल अफीम का डोडा जब्त किया गया है.जब्त,डोडा को छुपाने के लिए फूलगोभी के बीच में रखा गया था.अफीम का डोडा लावालौंग थाना क्षेत्र के गरहे जंगल के पास से बरामद किया गया है.गरहे गांव चतरा-पलामू के बॉर्डर पर स्थित है.मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार (चतरा )
Recent Comments