TVS ने अपनी नई बाइक Raider 125 को बीते दिन लॉन्च कर दिया है. इसके दो वेरीअन्ट को लॉन्च किया गया हैं. इस बाइक के ड्रम ब्रेक वाले वेरीअन्ट की एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपए है. वहीं डिस्क ब्रेक वेरीअन्ट की एक्स-शोरूम कीमत 85,469 रुपए है. TVS जल्द ही इसी महीने 125cc Jupiter स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. 
डिजाइन 
डिजाइन की बात करें तो TVS Raider 125 का लुक TVS Apache RTR के जैसा ही डिजाइन किया गया है. इसमें headlamps के साथ daytime running lights दिया गया है. साथ ही बाइक की टैंक को हाई शोल्डर रखा गया है. जिससे बाइक को पूरा स्पोर्टी लुक मिलता है. टैंक के आगे usb पोर्ट मिलता है जिससे आसानी से मोबाईल चार्ज किया जा सकता है. सीट की बात करे तो इस बाइक मे split सीट मिलता है. जिसके पिछले सीट के अंदर छोटा-मोटा सामान भी रखा जा सकता है. इस बाइक को इसके पीछे लगा tail लाइट सबसे ज्यादा स्टाइलिश बनाता है. इन सबके साथ यह मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन बहुत अच्छा लग रहा है.  
इंजन 
इंजन की बात करे तो TVS Raider 125 में 124.8 cc का थ्री वाल्व एयर-कूल्ड वाला ब्रांड न्यू इंजन मिलता है. यह इंजन 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टार्क पैदा कर सकता है. इस इंजन के साथ पाँच गियर बॉक्स मिलता है. TVS Raider 125 ने 67 kmpl माइलेज देने का दावा किया है. 
इस बाइक के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसपर इस बाइक की सारी सूचनाएँ दिखती है. इसके साथ ही इसमें गियर इंडिकेटर भी मिलता है. TVS ने घोषणा किया है की इस बाइक में आने वाले महीनों में Bluetooth-enabled TFT screen का ऑप्शन भी दिया जाएगा. 

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क