धनबाद (Dhanbad) निरसा के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत चापापुर ऑउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों ने वेतन बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर कामकाज ठप कर दिया है.प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.मजदुरों का कहना था कि प्रबंधन हमारे साथ वादाखिलाफी कर रहा है.हमारा मार्च माह का वेतन पूरा न देकर सिर्फ 15 दिनों का वेतन प्रबंधन द्वारा दिया गया.

तीन माह से वेतन है बकाया

आगे से हर महीने का पूरा वेतन दिया जाएगा.लेकिन प्रबंधन ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है. जून महीने में भी प्रबंधन ने आधा अधूरा वेतन दिया था.उसके बाद जुलाई अगस्त और अब तो सिंतबर भी आ गया. इन महीनों का  वेतन बकाया है.विश्वकर्मा पूजा बिना वेतन के ऐसे ही निकल गयी.हमें संदेह है कि प्रबंधन की मनमानी रवैए के चलते कहीं हमारी दुर्गापूजा भी यूँ ही न निकल जाए. इसीलिए हम लोग आज यहां प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करके कामकाज ठप कर दिए है.जबतक हमारी मांगे पूरी नही की जाएगी कामकाज ठप रहेगा.हमारा प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा.