देवघर ( DEOGHAR)बाबा मंदिर खुलते ही पूरे परिसर की रौनक बढ़ी गई.अनंत चतुर्दशी पर मंदिर के बाहर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान अनंत की पूजा की जाती है. आज के दिन इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर प्रांगण में तीर्थ पुरोहितो से अनंत का रक्षा सूत्र बंधवाने आते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण लोग मंदिर के बाहर ही पंडितों से पूजा करवा रहे हैं.ऐसी मान्यता है कि  समुन्द्र मंथन के बाद अनंत रुप में भगवान की प्राप्ति हुयी थी. जिनकी पूजा से हर तरह की सुख-समृद्दि की प्राप्ति होती है. आज के दिन 14 गांठ वाले कच्चे धागे की रक्षा सूत्र भगवान को अर्पित कर इसे श्रद्धालु अपने बाजू में बांधते है.पूजा को लेकर आज सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ मंदिर के बाहर लगी रही. पुरोहितों द्वारा अलग-अलग जगहों पर भगवान अनंत की कथा और पूजा का आयोजन किया गया है,जहां पर पूरी श्रद्धा के साथ भक्त भगवान अनंत की पूजा कर रहे है.