रामगढ़ (RAMGARH) -चक्रवाती तूफान के कारण झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इसकारण कई दर्जन दुकानदारों के सामान पानी में बह गए. अचानक बाढ़ जैसे हालात हो जाने के कारण दुकानदार अपने सामान को हटा नहीं पाए. मंदिर में बलि स्थान के पास स्थित सीढ़ी द्वार तक पानी पहुंच गया है. इस कारण श्रद्धालुओं के आने जाने में काफी परेशानी भी हो रही है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण यहां बाढ़ की स्थिति बनी है. स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी तरह की बारिश होती रही तो मंदिर द्वार तक बाढ़ आ सकती है.
पानी में डूबा गोला मार्ग से होकर रजरप्पा मंदिर आने वाला पूल
इस संबंध में मंदिर के पुजारी लोकेश पंडा ने कहा कि अचानक बाढ़ आने के कारण कई दुकानदारों के समान पानी में बह गए. इससे आर्थिक क्षति हुई है. वहीं गोला मार्ग से होकर रजरप्पा मंदिर आने वाला पूल पानी में डूब गया है. इसके कारण गोला से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर आने में परेशानी हो रही है.
गोला मार्ग से आवागमन नहीं करने की अपील
गंभीर स्थिति को देखते हुए मंदिर न्यास समिति द्वारा स्थानीय लोगों को और श्रद्धालुओं को भी इस मार्ग से आने के लिए मना किया जा रहा है. हालांकि रजरप्पा मंदिर में बारिश के मौसम में बाढ़ आने की घटना होते ही रहती है. लेकिन जैसा कि मंदिर न्यास बोर्ड के पुजारियों ने कहा, पहली बार हुआ कि बारिश के कारण दुकानदारों को इतनी अधिक आर्थिक क्षति हुई है।
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments