देवघर(DEOGHAR) : जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर प्रखण्ड के खोरीपानन पंचायतों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान खोरीपानन पंचायत की स्वयं सहायता समूह की दीदियों से उपायुक्त ने मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और काम करने में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही इनके द्वारा बनायी जा रही पत्ते का प्लेट, दोना, विभिन्न प्रकार के थाली को देखकर उपायुक्त ने दीदियों की सराहना की. कहा कि आप सभी का यह प्रयास आपके गांव व पंचायत को एक नयी पहचान दिलाने का काम कर रहा है.

मिलेगा बाजार

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा मंदिर एक बार फिर से श्रद्धालुओं के खोला जा चुका है. वहीं मंदिर प्रांगण और आस-पास के इलाकों को थर्मोकॉल मुक्त क्षेत्र बनाया जा रहा है. साथ ही शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शुरुआत की गयी है. ऐसे में आप सभी के सहयोग से थर्मोकॉल और प्लास्टिक के जगह पत्तों के बने प्लेट, थाली, दोना आदि का उपयोग बढ़ जायेगा. आप सबों को जिले में ही बेहतर बाजार भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा.

पत्तों के प्लेट से बढ़ी आमदनी

उपायुक्त से बातचीत के क्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बतलाया गया कि वे लोग घर के काम-काज के बाद खाली बैठी रहती थी. खाली वक्त में कोई काम नहीं रहता था, लेकिन पत्तों से बनने वाले प्लेट, दोना विभिन्न प्रकार के थाली आदि के कार्यों को अपनाने के बाद न सिर्फ बेकार समय व्यवस्तता के बीच गुजरता है, बल्कि अच्छी आमदनी भी होती है. घर-परिवार खुशहाल है. बच्चों की पढ़ाई व रहन-सहन में काफी बदलाव आया है. पहले एक आदमी कमाता था उसी से गुजर चलता था, लेकिन अब दो लोगों की कमाई हो रही है. इसके अलावे उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में जेएसएलपीएस की टीम को निदेशित किया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और भी बेहतर कार्य करते हुए सभी को देवघर मार्ट से जोड़ें, ताकि सभी समूह की दीदियों को बेहतर विकल्प दिया जा सके.  निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर दोना-पत्तल से बने प्लेट-कटोरी में जलपानभ्की किया.

रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर