सरायकेला(SARAIKELA) जिला के पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थापित 50 वर्षीय जूनियर इंजीनियर श्याम सुंदर प्रसाद में अपने किराए के मकान में पंखा से रस्सी के सहारे लटक आत्महत्या कर ली. वह सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 में एक किराए के मकान में अकेले रहते थे. जब सुबह मकान मालिक ने उनका घर बंद पाया. जिसके बाद खिड़की के सहारे घर के अंदर देखने पर वह लटके हालत में पाए गए. इसकी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश की और उनके शव को पंखा से उतारी. बता दें कि पुलिस को उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है.
एटीएम, मोबाइल पैटर्न की दी जानकारी
मृतक 50 वर्षीय इंजीनियर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें कई बीमारियां हो गई थी. जिसके बाद से उनकी शारीरिक क्षमता धीरे-धीरे घट रही थी. जिससे ना वह घर का काम ठीक से कर पा रहे थे और ना ही ऑफिस का काम. पिछले कई दिनों से उन्हें सर में भी जोरदार दर्द था. जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो रहे थे. पिछले कई महीनों से शारीरिक अक्षमता के कारण वह घर ठीक से चला नहीं पा रहे थे. आगे वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते थे. इस कारण से उन्होंने आत्महत्या की. उन्होंने इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया है. उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी अनीता से अपने इस कृत्य के लिए माफी भी मांगी. साथ ही अपने बच्चों को खूब पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का भी आशीर्वाद दिया. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उनका एक एटीएम,एक घड़ी और साढे 12 हजार रुपए एक मिल्क केन में रखा गया है. साथ ही अपने मोबाइल का पैटर्न भी उन्होंने बताया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक पलामू जिला के रहने वाले थे. हजारीबाग में घर बना कर रह रहे थे. उनका परिवार हजारीबाग नहीं रहता था. वे यहां अकेले किराए के मकान में रहकर नौकरी किया करते थे. इस घटना की सूचना परिवार वालों को पुलिस द्वारा दी गई है. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सरायकेला पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments