देवघर (DEOGHAR) : देवघर में सरकारी जमीन पर मकान बनाना आखिरकार लोगों को भारी पड़ ही गया. जमीन हड़प कर बनने वाले मकानों पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया. जिला प्रशासन ने रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा किए लोगों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए कई घरों को ध्वस्त किया है. सदर एसडीओ दिनेश यादव के नेतृत्व में अवैध कब्जा की गई्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र ज़मीन पर निर्माणाधीन चारदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त किया . इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीओ के अनुसार मोहनपुर अंचल के खिजुरिया मौजा के प्लॉट संख्या 63 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया गया था .
अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी
इस मामले में मिली शिकायत के बाद जमीन के कागजों की जांच कराई गई है. जांच में इस बात की जानकारी मिली कि यह जमीन सरकार की है. इस पर अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बना लिया गया है. प्लॉट के कई हिस्सों में बाउंड्री वाल देकर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं देवघर एसडीओ ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है, कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. मंगलवार को 2 बड़ी और चार छोटी चारदीवारी को ध्वस्त कर ज़मीन पर से अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्यवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
Recent Comments