धनबाद (Dhanbad) निरसा-चिरकुण्डा शहरी जलापूर्ति योजना के पानी कुछ दिनों से चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्रों मेंआपूर्ति  नहीं हो रही है. दुर्गा पूजा जैसे महापर्व में भी, यहां की जनता पानी के लिए तरस रही है. पूजा को ध्यान में रखकर चिरकुण्डा नगर परिषद के पार्षदों का एक समूह (पार्षद एकता मंच के बैनर तले) औचक निरीक्षण  के लिए मैथन स्थित इंटेक और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच गए. इसमें सुनीता देवी, रानी केराई, पप्पू सिंह, अभिषेक दास, एवं पार्षद प्रतिनिधि बरुण दे तथा हिमल राखा मुख्य रूप से शामिल थे.

जल्द ही पानी की सप्लाई  होगी सामान्य 

यह दल संबंधित अधिकारी से मिल कर जल्द से जल्द  खराबी ठीक करने का अनुरोध किया. कहा कि जल्द पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई तो आंदोलन होगा. वहीं चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी  मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी होने  के कारण परेशानी हो रही है. इसपर काम चल रहा है और जल्द ही पानी सप्लाई सामान्य हो जाएगी.

रिपोर्ट :अभिषेक कुमार,ब्यूरो हेड  (धनबाद )