गुमला (GUMLA ) जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसे लेकर डीसी शिशिर कुमार सिन्हा व एसपी एहतेशाम वकारीब ने जिला के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की इसमें चुनाव को लेकर विभिन्न  मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई. डीसी ने बूथों की वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही चुनाव को लेकर सभी बिंदु पर तैयारी करने का निर्देश दिया. डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जाए.