पलामू (PALAMU ) सिमरसोत गांव के समीप थर्ड रेल लाईन निर्माण कार्य के दौरान पिछले दिनों अपराधियों ने गोली चलाई थी. इसमें एक इंजीनियर को गोली लगी थी. इस मामले में पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने शनिवार को घटना स्थल का मुआयना किया. उन्होंने हैदरनगर थाना में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार व हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा के साथ बैठक की,उन्होंने एक एक बिंदु पर पुलिसकर्मियों से बात की.
जल्द होंगे गिरफ्तार
डीआइजी लकड़ा ने अशोका बिल्डकॉन के एमडी पराग विष्णु चौधरी के साथ भी बात की. DIG लकड़ा ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व में भी कंपनी के कैंप कार्यालय पर गोली बारी हुई थी. उस घटना में शामिल अमन साहु गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है. इस घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे. घटना के संबंध में लगातार कंपनी के अधिकारियों से भी जानकारी ली जा रही है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन (पलामू)
Recent Comments