गुमला (Gumla) - शहर के मेन बाजार स्थित कनक ज्वेलर्स में मास्क पहने एक युवक ने फर्जी अफसर बन कर डेढ़ लाख रुपया का गहना खरीदा, NEFT  के माध्यम से पैसे का ट्रांसफर किया, दुकानदार के खाते में जब कई घंटे बीत जाने के बाद पैसा नहीं आया और ग्राहक के दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर जब स्विच ऑफ होने लगा तब पता चला कि इनके साथ धोखा घड़ी हो गई है,इस संबंध में गुमला थाना में कांड दर्ज किया गया है.