हजारीबाग़(HAZARIBAGH) के चौपारण क़ा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र हमेशा से ही चर्चा में रहा है. हद तो तब पार हो गई जब गरम पानी में झुलसी एक लड़की क़ा इलाज वहां के स्वीपर ने किया. दरअसल इसी अस्पताल में कार्यरत एक स्वीपर है, जो बड़ी इत्मीनान से इलाज करता है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 11 बजे दिन तक भी अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं पहुंचे है.
एक घंटे तक चिकित्सक का इंतज़ार
बता दें कि चौपारण से सटे हुए दनुआ घाटी भी हैं, जो मौत की घाटी के नाम से प्रसिध्द है. ऐसे में अगर चिकित्सक लापरवाही बरते तो घायलों के इलाज की ज़िम्मेदारी कौन लेगा. इस स्वास्थय केंद्र का ताज़ा मामला यह है कि एक बच्ची गरम पानी में झुलस गई थी. जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए करीब 10 बजे अस्पताल पहुंची. जहां उसके इलाज के लिए एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. लगभग एक घंटे के इंतजार के बाद उसका इलाज अस्पताल के स्वीपर को ही करना पड़ा.
रिपोर्ट: विशाल सिन्हा,चौपारण(हजारीबाग़)
Recent Comments