चतरा(CHATRA) के कोयलांचल टंडवा वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. टंडवा और आसपास के जंगलों में विचरण कर रहें हाथियों का झुंड लगातार लोगों के साथ-साथ फसलों और मवेशियों को अपना निशाना बना रहा है. बता दें कि देर रात दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत टंडवा वन क्षेत्र के शिवपुर रेलवे साइडिंग के पास झुंड से बिछड़े एक नन्हे हाथी ने पूरी रात जमकर उत्पात मचाया.
घरों में बंधे मवेशियों को कुचला
झुंड से बिछड़े हाथी ने साइडिंग के पास सभी घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए दर्जनों एकड़ में लगी फसल को रौंद दिया. इतना ही नहीं बेलगाम हाथी ने साइडिंग परिसर में भी जमकर तोड़फोड़ किया. इस दौरान बेकाबू हाथी ने साइडीिग के पास घरों में बंधे मवेशियों को भी कुचला. जिससे एक मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई अन्य मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
वन विभाग से मुआवजे की मांग
वहीं शौच के लिए घर से बाहर निकली एक महिला को भी हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महिला भी जख्मी हो गई. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. हालांकि इस दौरान पूरी रात वन विभाग के सहयोग से ग्रामीण हाथी को भगाने का प्रयास करते रहें, लेकिन बेकाबू हाथी के सामने उनकी एक नहीं चली. बेकाबू हाथी द्वारा मचाए गए उत्पाद से ग्रामीणों को काफी नुक्सान पहुंचा है. इस कारण ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
Recent Comments