धनबाद (Dhanbad)वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खैरवाल के नेतृत्व में चिरकुंडा सर्किल की पुलिस गलफरबाड़ी पहुंची.पुराने ओपी के समीप बने कुआंनुमा अवैध खनन स्थल का मुआयना किया.अवैध खनन स्थल देख कर चिरकुंडा सर्किल की पुलिस अचंभित हो गयी. हालांकि इस दौरान कोई भी अवैध खनन करते हुए नही मिला.
अवैध खनन स्थल की जांच की गई
कुआँनुमा अवैध खनन देख कर ऐसा लग रहा था.अभी उससे कोयला निकालने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में एसडीपीओ खेरवाल से जब पूछा गया,तो उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर अवैध खनन स्थल की जांच की गई है. ईसीएल से संपर्क कर सभी अवैध खनन स्थल की भराई कराई जाएगी.उसके बाद भी कोई अवैध खनन की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी .
अभिषेक कुमार, ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments