लातेहार ( LATEHAR) – जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर किशोर सिंह उर्फ  विमल जी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर कुमंडीह के जंगलों में भ्रमणशील था. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के बाद लातेहार एएसपी विपुल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया और छापेमारी के दौरान भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर विमल जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .ज्ञात हो गिरफ्तार नक्सली 17 घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी. वही लातेहार  एसपी  अंजनी अंजन ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के कुमानडीह के जंगलों में भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार और विमल जी के आने की सुचना पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 5लाख के इनामी भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली विमल को गिरफ्तार किया है. विमल मूलतः लातेहार जिला  क्षेत्र के मटलौंग के माइल गांव का रहने वाला है और 20 वर्षो से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में कार्यरत था.