गुमला (GUMALA ) - जिला के सिसई पुलिस ने सुपाली मोड़ के पास  दो अफीम तस्करों के साथ 1 किलो अफीम, 1 किलो डोडा पाउडर, आधा किलो डोडा किया जब्त किया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने  बताया कि शुक्रवार शाम में सिसई पुलिस को सूचना मिली थी कि सिसई थाना क्षेत्र के सुपाली मोड़ के पास एक काले रंग की अल्टो कार और लाल रंग की स्कूटी में 2 अफीम डोडा के तस्कर आने जाने वाले ट्रक से अफीम की सौदेबाजी का प्रयास कर रहे हैं.  इस पर सिसई थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने पुलिस अधीक्षक गुमला को जानकारी दी. जिसके बाद उनके आदेश से सिसई थाना में एक छापेमारी टीम गठित हुई. जिसमें सिसई थाना के सब इंस्पेक्टर्स बसिया  इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मिलकर छापेमारी की. इसी क्रम में  दो तस्करों को सुपाली मोड़ के पास ट्रकों से अफीम डोडा को बेचने का प्रयास करते देखा गया. पुलिस को देखते ही वे लोग भागने लगे. उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों में एक लांजी निवासी संजय साहू तथा दूसरा मुर्गू निवासी रवि ठाकुर था. उनके पास से 1 किलो अफीम 1 किलो डोडा पाउडर और आधा किलो डोडा जब्त किया गया. उन दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि संजय साहू खूंटी के ग्रामीण क्षेत्रों से अफीम और डोडा लाकर रवि ठाकुर को देते हैं और रवि ठाकुर के द्वारा उसे ओडिशा में जाकर बेचा जाता था.अपनी जान पहचान के ट्रक से वे लोग छत्तीसगढ़ में माल बेचते थे और इसी फिराक में उस समय खड़े थे. जिसके बाद उन दोनों तस्करों को गिरफ्तार करके जब्त किए गए अफीम और डोडा  के साथ सिसई थाना लाया गया‌. जिसके  उन्हें न्यायिक हिरासत गुमला जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट : अमित राज, सिसई,गुमला.