चतरा ( CHATRA) - में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. चतरा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य रात के अंधेरे में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. देर रात चोरों ने शहर के रिहायशी इलाकों में शुमार आदर्श नगर बभने में उपेंद्र सिंह के बंद घर को निशाना बनाने के साथ-साथ सदर प्रखंड के चारु गांव में भी एक साथ तीन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दिया है. जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी उपेंद्र सिंह घर में ताला बंद कर दो दिन पूर्व दशहरा की छुट्टियां मनाने अपने गांव गए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने रात में उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे करीब 15 हजार रुपये नगदी,आभूषण व हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. उपेंद्र सिंह को घर में चोरी की सूचना पड़ोसियों से मिली. सूचना मिलते ही चतरा पहुंचे उपेंद्र ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को देते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. वही. चारु गांव में भी देर रात चोर गिरोह ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाख को के सामान पर हाथ साफ किया है. इलाके में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश है. लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वही इन मामलों में पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है. थाना प्रभारी ने कहा है कि जल्द से जल्द चोरों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments