चाईबासा(CHAIBASA)- गुवा के बांसपानी स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले से जख्मी आरपीएफ जवान शमशेर कुमार सिंह की टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि जवान चार दिनों से वेंटिलेटर पर था. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहनेवाला था. वहीं जवान की मौत से आरपीएफ में शोक की लहर दौड़ गई है. जवान शमशेर कुमार की मौत की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के वरीय अधिकारी टाटानगर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. सोमवार को टाटानगर आरपीएफ बैरक में जवान को सलामी दी गई. सलामी के बाद शव को सम्मान के साथ बिहार के मुंगेर स्थित पैतृक निवास ले जाया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था हमला
बता दें कि मंगलवार की रात एक ग्रामीण की मौत से आक्रोशित दर्जनों की भीड़ ने स्टेशन पर हमला किया था. तोड़फोड़ रोकने के दौरान आरपीएफ के एक दारोगा और तीन जवान ग्रामीणों की आक्रोश का शिकार हुए थे. जख्मी जवान का इलाज टीएमएच में चल रहा था.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा, चाईबासा
Recent Comments