धनबाद (DHANBAD) -सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी निवासी धीरज कुमार शर्मा ने बीते दिन फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना धनबाद थाना को दी गई.  घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है. हालांकि देखने से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. ऐसे में इस संदेहास्पद मौत से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठेगा.

फैक्ट्री मालिक से अवैध संबंध का शक

जानकारी के अनुसार धीरज कुमार शर्मा कांड्रा के एक हल्दी फैक्ट्री में काम करते थे. वर्ष 2012 में उनकी शादी धनबाद में ही मधु से हुई थी. धीरज शर्मा की एक 5 वर्ष की बेटी भी है. पड़ोसियों के अनुसार आए दिन दोनों पति-पत्नी में झगड़े होते थे. वहीं धीरज शर्मा को हल्दी फैक्ट्री के मालिक के साथ अपनी पत्नी का अवैध संबंध होने का शक था. बीती रात भी इसी बात को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

पत्नी से पूछताछ

सुबह जब धीरज ने काफी देर के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखा. देखने पर पता चला कि धीरज फंदे के सहारे फांसी से झुल रहा है. इसकी सूचना उसने फैक्ट्री मालिक आनंद साव को दी. आनंद ने अपने कर्मचारी मंटू साव को धीरज के घर भेजा. फैक्ट्री के कर्मचारी मंटू ने बताया कि आनंद साव ने उसे यह कह कर धीरज कुमार शर्मा के घर भेजा था कि दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा है. उसे इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि धीरज ने फांसी लगा ली है. मंटू ने ही मामले की सूचना धनबाद थाना को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस मृतक की पत्नी से गहन पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरों चीफ, धनबाद