धनबाद (DHANBAD)-केंदुआडीह के यादव बस्ती और खटीक बस्ती के लोगों के बीच चल रही पुरानी रंजिश ने बीती रात हिंसक रूप धारण कर लिया. यादव बस्ती गुट ने खटीक बस्ती पर हमला करते हुए खूब तांडव मचाया.

उपद्रवियों का तांडव

बीती रात अचानक केंदुआडीह का माहौल ही बिगड़ गया. गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों के धमाका से केंदुआडीह का माहौल तनावपूर्ण हो गया. यादव बस्ती के लोगों ने खटीक बस्ती पर हमला बोलते हुए कई लोगों की पिटाई कर डाली. जहां आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया और एक मिट दुकान की रकम लूट लिए. जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने मौके पर गोलियां भी चलाई और बम से भी हमले किया. यहां तक कि महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. करीब 50 की संख्या में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी बम फेंका गया. पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात एएसआई ने जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस जवानों ने जैसे ही राइफ़ल ताना सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए.

सुतली बम और कारतूस का खोखा बरामद

घटना की सूचना मिलते ही बैंकमोड़, पुटकी, धनसार समेत कई थानों की प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. वारदात की सूचना मिलते ही ASP मनोज स्वर्गियरी पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे. कुछ ही देर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मौका ए वारदात से पुलिस को सुतली बम और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है. आरोपियों को चिन्हित कर उनपर नामज़द प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रहीं है. वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरों चीफ, धनबाद