चाईबासा (CHAIBASA) - भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय मिश्रा उर्फ बुद्धु पंडित के ऊपर एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं महिला खिलाड़ी ने चाईबासा कोर्ट में बयान भी दिया है.
376 का मामला दर्ज
बता दें कि आरोपी के ऊपर 376 का मामला दर्ज किया गया. महिला खिलाड़ी ने शहर के चर्चित सागर होटल के एक रुम में यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ी ने अप्रैल 2021 से यौन शोषण करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार उन्हें लंबे समय से ब्लैक मेल किया जा रहा था. महिला खिलाड़ी अपने मां के साथ चक्रधरपुर थाना पहुंची थी और मामला दर्ज कराया. थाना में मामला दर्ज करने के बाद वह चाईबासा कोर्ट में जाकर बयान दिया. जिसके बाद भाजपा नेता संजय मिश्रा को पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा बताया कि आरोपी संजय मिश्रा को हिरासत में लिया गया है. महिला खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोप पर पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी को हो गई थी खबर
जानकारी के अनुसार महिला खिलाड़ी की एक आपत्तिजनक तस्वीर संजय मिश्रा के द्वारा ले ली गई थी. इसी तस्वीर को दिखा कर वह महिला खिलाड़ी को आए दिन ब्लैकमेल करता था और सागर होटल में बुलाकर कमरे में उसके साथ यौन शोषण करता था. वहीं मामले की जानकारी संजय मिश्रा की पत्नी को हो गई. जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था.
रिपोर्ट : जय कुमार, चाईबासा
Recent Comments