सरायकेला(SARAIKELA) - जिला में ग्रामीणों की आस मनरेगा का विकास अभियान के तहत पंचायत स्तर पर रोजगार महादिवस का आयोजन किया गया.   अभियान के तहत पंचायतों के अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार का अवसर दिया गया.

इस शिविर में आए हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई. ग्रामीणों को निर्देश दिया गया कि गांवों के सभी टोलों में अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन करें. मौके पर शिविर में आए ग्रामीणों का नया जॉब कार्ड एवं जॉब कार्डों का नवीनीकरण भी किया गया.  ग्रामीणों ने सुझाव भी दिए और ग्रामीणों की शिकायतों का निष्पादन भी शिविर में किया गया. इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. साथ ही प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड कर्मी, मनरेगा कर्मी, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शिविर में उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला