रांची (RANCHI ) शहर के बीचो- बीच रातू रोड स्थित नागाबाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट का 27 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनके द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. महज दो दिन बाद ही मार्केट के कारण विस्थापित हुए लोगों ने अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सब्जी दुकानदारों ने नगर निगम पहुंच अधिकारियों को इस बाबत ज्ञापन दिया.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में 30 दिसंबर 2017 को जब नागा बाबा खटाल के समीप वेजिटेबल मार्केट की आधारशिला रखी गई, तब शायद ही लोगों ने सोचा होगा कि हालात ऐसे हो जाएंगे कि वहां के विस्थापितों को नगर निगम का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. फुटपाथ पर सब्जी लगाने वाले दुकानदारों ने उजड़ने की व्यथा भी बताई. कहा कि 27 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री ने वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन किया तो वेजिटेबल मार्केट बनने में विस्थापित हुए लोगों के मन में एक आस जगी कि हमें अब जल्द इसमें दुकान मिलेगी. लेकिन दुकान तो उन्हें नहीं मिली बल्कि फुटपाथ पर लगा रहे लोगों को भी अब उजाड़ना प्रारंभ कर दिया गया. दुकानदार शिकायत लेकर सबसे पहले भाजपा नेत्री शोभा यादव के पास पहुंचे. फिर सभी नगर निगम पहुंचे और उप नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेत्री ने कहा कि उजाड़ने से पहले बसाने की कवायद करनी चाहिए.
Recent Comments