सरायकेला(SARAIKELA) - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरायकेला जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगा कर सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांवों में आम लोगों से संपर्क, उनके समस्याओं को जानने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूकता रथ व्यवहार न्यायालय के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से रवाना किया गया. यह रथ सभी प्रखंडों के गांव-गांव घूमकर लोगों को विधिक जानकारी देने और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करेगा. इसके साथ ही सरायकेला प्रखंड के कुली ग्राम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें माननीय प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार भी सम्मिलित हुए. इस दौरान गांव के लोगों का उत्साह देखने लायक था.
सहायता, मध्यस्थता, डायन प्रथा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी
जागरूकता शिविर के दौरान काफी बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. उन्हें माननीय प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न योजनाओं और कानून के बारे में जानकारी दी. आग्रह किया कि अगर किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने समस्या का निदान करें. वहीं सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने लोगों को मुफ्त विधिक सहायता, मध्यस्थता, डायन प्रथा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. साथ ही अपने पारा लीगल वालंटियर को यह निर्देश दिया कि वह लोगों की मदद करते हुए उनका श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जॉब कार्ड जैसी कई योजनाओं से जोड़ने में उन्हें मदद करें. मोबाइल वैन जिले के करीब 30-35 गांव में भ्रमण किया. इसके साथ ही पारा लीगल वालंटियर और अन्य एजेंसी के माध्यम से करीब 80 गांव का भ्रमण जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार आम जनों से यह अनुरोध किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में अमृत महोत्सव जैसे कार्यक्रम का लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं से जुड़े. साथ ही साथ विधिक जानकारी भी प्राप्त करें.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments